धनबाद(DHANBAD): ईसीआरकेयू की युवा टीम के अनुशासित और संगठित ढंग से कार्य करने की प्रतिबद्धता से ही इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सका है. इसके लिए सभी रेलकर्मियों और धनबाद स्थित ईसीआरकेयू की सभी तीन शाखाओं के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती और तरक्की अनुशासन पर ही निर्भर करती है. मो ज़्याऊद्दीन ने ईसीआरकेयू की 30 वीं केन्द्रीय परिषद सम्मेलन के दूसरे दिन सफलता पूर्वक समापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने वाले युवा टीम का आभार प्रकट किया.
कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक हुई
इस धन्यवाद ज्ञापन के लिए कार्यकर्ताओं की एक सामूहिक बैठक रेलवे आडिटोरियम में वरीय साथी और ईसीआरकेयू धनबाद टू शाखा के अध्यक्ष टी के साहु की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सहित धनबाद स्थित तीनों शाखाओं के सक्रिय और युवा सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में सभी युवा सदस्यों को ईसीआरकेयू की ओर से केन्द्रीय पदाधिकारियों ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही अध्यक्ष टी के साहु ने केन्द्रीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया.
बैठक में थे मौजूद
बैठक में नेताजी सुभाष,एके दा,एनके खवास,आरएन विश्वकर्मा,सोमेन दत्ता,प्रभाकर कुमार, अभिषेक कुमार, रीतलाल गोप, प्रदीप्त सिन्हा, एस. एम.राव, देवानंद दास, परमेश्वर कुमार,मनोज कुमार तिवारी,शम्भूनाथ , मुकेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, ऋषिकेश प्रसाद, संदीप खामरु, बिमान मंडल, इज़हार आलम,प्रमोद कुमार,और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments