लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा सदर क्षेत्र के भक्सों कोयल नदी तट पर 16 और 17 नवंबर को विहंगम योग समारोह का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में 501 कुंडीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन होगा. कार्यक्रम का आयोजन विहंगम योग संत समाज के तरफ से किया जा रहा है. कार्यक्रम में सद्गुरु आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज की अमृतवाणी 17 नवंबर को रात्रि 7:00 बजे होगी. वही संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्य वाणी जय स्वर्वेद कथा प्रतिदिन शाम 5:00 बजे होगी.

निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था

कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 16 नवंबर दिन बुधवार को प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक अंकित श्वेत ध्वजारोहण और आसन, प्राणायाम, ध्यान का आयोजन होगा. साथ ही इसी दिन भंडारा, विहंगम योग के क्रियात्मक प्राणायाम और ध्यान का आयोजन होगा. संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्य वाणी का आयोजन भी होगा. 17 नवंबर को 501 कुण्डीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ और संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की दिव्यवाणी और सतगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज की अमृतवाणी का लोग श्रवण कर सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है.


रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो