लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा साइडिंग से बॉक्साइड डंपिंग यार्ड हटाने के निर्णय को लेकर मजदूरों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मजदूरों ने बॉक्साइड डंपिंग यार्ड से विरोध मार्च निकाला. शहरी क्षेत्र में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विरोध मार्च निकाला गया. इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रामचन्द्र गोप ने कहा की जिला के दलाल किस्म के लोगों की राजनीति की वजह से सैकड़ों मजदूर आज बेरोजगारी के मुहाने पर खड़े हैं. लेकिन इनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक बार फिर मजदूर अपनी मांगों को आंदोलन की राह पर है.

रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो