देवघर (DEOGHAR) : आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उनके क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कई तरह की योजनाएं संचालित है. इन्ही में से शहरी क्षेत्र में DAY-NULM के तहत बेरोजगारी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में वैसे लोग जो स्वरोजगार के तहत आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जाता है. इसी के तहत सोमवार को देवघर नगर निगम द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों से ऋण का आवेदन स्वीकार किया गया. नगर निगम के प्रशासक सहित एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन लिया गया.
आर्थिक विकास
मौके पर नगर निगम के प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जो स्वरोजगार करना चाहते हैं या फिर स्वरोजगार कर रहे हैं. जिन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए ऋण की आवश्यकता है. वैसे जरूरतमंदों को 2 लाख रुपये तक ऋण मुहैया कराई जाएगी. इन्होंने एसबीआई के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है कि वे लोग इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए ऋण मुहैया कराने का प्रयास करते हैं. नगर निगम के प्रशासक ने बताया कि इस तरह के अभियान से गरीबों को काफी लाभ मिलता है और उनका आर्थिक विकास होता है. आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवक,पुरुष और महिलाएं शामिल हुई.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments