टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के एक हफ्ते बाद राहुल गांधी उनके गांव जा रहे हैं, जहां वो उनके परिवार वालों से मिलेंगे. मुसेवाला का गांव का नाम मूसा है जो पंजाब के मानसा जिले में पड़ता है. राहुल गांधी 7 जून को मुसेवाला के गांव जाएंगे. इससे पहले 6 जून को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मूसेवाला के गांव पहुंचे है.

ये भी पढ़ें: 

आरोपियों ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की, जांचकर्ता कुछ साक्ष्य बरामद करने में हुए कामयाब, होगी फोरेंसिक जांच

सीबीआई या एनआईए से परिवार वालाओं ने की जांच करने की मांग

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की एक हफ्ते हमले कुछ हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मूसेवाला कांग्रेस पार्टी के नेता भी थे और उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सांगला के हाथों हार मिली थी. सिद्धू मुसेवाला की जबरदस्त फैन फालोइंग रही है. ऐसे में कांग्रेस उनकी मौत के मुद्दे को हाथों से नहीं जाने देना चाहती. इसलिए कांग्रेस के प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व के बड़े-बड़े नेता लगातार मूसेवाला के परिवार वालों से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने इस हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग है. इसके लिए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है.