टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. अब बंगाल कैबिनेट ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे इस तनातनी को और भी बढ़ा दिया है. बंगाल कैबिनेट ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चांसलर पद से हटाने के लिए मुहर लगा दी है. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी स्टेट यूनिवर्सिटी की चांसलर होंगी. अब इस फैसले को विधानसभा से पास कराना होगा. 10 जून से बंगाल विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें :
राज्यपाल पर सरकार लगाती रही है आरोप
बता दें कि लंबे समय से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच खींचतान चल रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार का आरोप है कि बिना सर्कुलर की मंजूरी के बिना ही राज्यपाल विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री बसु ने राज्यपाल पर फाइलें अटका कर रखने का अरिऑप लगाया था. इस फैसले के पारित होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्वविद्यालय की चांसलर बन जाएंगी.
Recent Comments