टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 

क्रिकेट की दुनिया में युवराज सिंह का नाम सभी जानते हैं.  उन्हें कैंसर हुआ था.  लेकिन इलाज के बाद वो अब स्वस्थ हैं. पंजाब से दूसरे चर्चित खिलाड़ी हुए नवजोत सिंह सिद्घू . कपिल शर्मा शो में भी उनका जलवा आप देख चुके हैं. कांग्रेस में शामिल हुए। बात उनकी ही है, वो रोड रेज केस में सजा काट रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सिद्घू  की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है. उन्हें लीवर कई समस्या के बाद भर्ती किया गया है. 

बता दें कि लीवर के साथ ही सिद्धू एम्बोलिज्म नाम की बीमारी से भी ग्रस्त हैं. 2015 में उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज कराया था. डीवीटी एक ऐसी बीमारी है जिसमें नस में खून का थक्का जमने लगता है इससे शरीर में खून का प्रवाह बाधित होता है.

ये भी पढ़ें: 

दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैन्डी हॉस्पिटल में भर्ती

1988 के रोड रेज मामले में कोर्ट ने सुनाई है सजा

बता दें कि सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में सजा काट रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल सश्रम की सजा सुनाई है. उन्होंने इस फैसले के बाद 20 मई को आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद उन्हें पटियाला के सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. यहीं उनकी तबीयत बिगड़ी है.