टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इसे देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को ऐसे बयान देने पर सख्त हिदायत दी है. बीजेपी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया है कि कोई भी इस मामले पर कोई बयान ना दें. साथ ही ऐसे किसी भी मामले में बयान देने से बचें, जो किसी की धार्मिक भावनाओं और संवेदनाओं को आहत करती है.

ये भी पढ़ें: 

सीबीएसई टॉपर से लोन वसूली, सीतारमण ने लिया नोटिस पर एक्शन

नूपुर शर्मा ने दिया था बयान

बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी. जिसका विरोध हो रहा है. 12 इस्लामिक देशों ने भी इस बयान की निंदा की है. इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया. हालांकि, बाद में नूपुर शर्मा ने इस बयान के लिए माफी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. भाजपा ने भी कहा था ऐसे बयान पार्टी के सिद्धांतों के विरुद्ध है.

बीजेपी ने 38 नेताओं की लिस्ट बनाई

वहीं भाजपा ने पार्टी के ऐसे नेताओं की लिस्ट बनाई है जिनपर धार्मिक भावनाएं आहट करने के आरोप लगते रहे हैं. इस लिस्ट में कुल 38 नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें से 27 नेताओं को पार्टी की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि वो ऐसे किसी भी बयान देने से बचें और बयान देने से पहले पार्टी से पर्मिशन लें.