टीएनपी डेक्स(TNP DESK):  रिर्जव बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक चल रही है, इसके बाद बुधवार को बैठक के नतीजों की जानकारी दी जाएगी. बता दें कि इस बैठक में रेपो रेट को रिर्जव बैंक बढ़ा सकता है. सस्ते लोन का दौर अब समाप्त हो चुका है और बैंक लगातार ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं.

 

RBI- MPC  की बैठक

मई महीने में आरबीआई की आपात बैठक (RBI MPC MEETING) में रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद लगभग सभी बैंक ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं. बता दें कि इस बार फिर रेपो रेट को बढ़ाया जा सकता है, इस कारण बैंक पहले ही ब्याज दरें और बढ़ाने लगे हैं. रिजर्व बैंक बैठक के नतीजों के बारे में बुधवार को जानकारी देगा, लेकिन उससे पहले ही तीन बैंकों ने आज मंगलवार से ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. अभी केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक और करुर करूर वैश्य बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसी वजह से EMI  में बढ़ोतरी होगी. केनरा बंक ने बताया कि नई ब्याज दरें सात जून से प्रभावी हैं, केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स (BPLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाया है. HDFC  ने भी अपने MCLR में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें: 

राजकपूर ने जब तड़-तड़ चला दी थीं गोलियां - जानिये रोमांटिंक मिज़ाज के शो मैन के ऐसे कई किस्से

कितना महंगा हुआ कर्ज

केनरा बैंक ने एक साल के कर्ज के लिए MCLR  को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है. वही 6 महीनें के लिए इस रेट को 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि निजी क्षेत्र के करुर वैश्य बैंक ने BPLR  को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 13.75 फीसदी और बेसिस प्वाइंट को भी 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है. 
एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए अपने MCLR  को 7.15 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दिया. एक साल के लोन 7.85 फीसदी की रेट से मिलेगा, 2 साल और तीन साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 7.95 फीसदी और 8.05 फीसदी तक पहुंच गई है. बता दें कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक के समाप्त होने से पहले ही हो गई. इस बैठक में सभी की निगाहें टिकी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है, कि आरबीआई की इस बैठक में रेपो रेट में 35 से 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का फैसला किया जा सकता है.

कॉपी- सुषमा कुमारी