टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर दिन भर गश्त करती रही और शाम को ये खबर अफवाह निकल गई. इस खबर के फैलने के बाद मुशर्रफ के परिवार वालों ने उनके निधन की खबर को अफवाह बताया है. परवेज मुशर्रफ के परिवार की ओर से मुशर्रफ के ही ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस खबर को अफवाह बताया गया है. मुशर्रफ काफी लंबे समय से बीमार हैं.
1999 में बने थे राष्ट्रपति
बता दें कि मुशर्रफ 1999 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे और 2008 तक उन्होंने शासन किया था. हालांकि, 2016 से वे दुबई में रह रहे थे. राष्ट्रपति बनने से पहले मुशर्रफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे. अक्टूबर 1999 में परवेज मुशर्रफ सैन्य विद्रोह कर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन गए थे. मुशर्रफ ने पाकिस्तान में आपातकाल भी घोषित किया था, इसके लिए उन पर देशद्रोह का केस भी दर्ज किया गया था.
Recent Comments