टीएनपी डेक्स(TNP DESK):  कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के संर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सोनिया की हालत स्थिर है. बता दें कि उन्हें बता दें कि हल्का बुखार की शिकायत के बाद  उन्होंने जांच कराई थी, 2 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई थी. इसके बाद उन्होंने  खुद को आइसोलेट कर लिया था. वो पिछले करीब 10 दिनों से बीमार चल रहीं हैं. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:

रांची में जो हुआ, जानिये सवाल दर सवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है. उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया है. अब तक दो बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दिनों कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोरोना पॉजेटिव हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था.