टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. ऐसे में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा भी इसे लेकर तैयारी में लग गई है. भाजपा ने अपने दो सबसे अच्छे नेताओं को अन्य दलों के साथ बातचीत के लिए चुना है ताकि वे दोनों सभी दलों से बात करें ताकि प्रत्याशी उतारने पर एकमत हुआ जा सके. भाजपा के ये दो नेता है जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह.

इन दो नेताओं को मिली जिम्मेदारी

जेपी नड्डा अभी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो वहीं राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री. भाजपा इस बार चाहती है कि सभी दल एक मत होकर राष्ट्रपति का चुनाव करें, इसके लिए पार्टी ने अपने इन दो नेताओं को सभी से बात करने के लिए चुना है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है.