टीएनपीडेस्क(TNPDESK): कोलकाता के पानीहाटी में खुशियां मातम में बदल गईं. दही-चूड़ा उत्सव के दौरान भगदड़ होने से तीन लोगों की जान चली गई. जबकि 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना काल के दो वर्ष बाद 24 परगना जिले के पानीहाटी में महोत्सवतला घाट पर दही-चूड़ा उत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान उमस भरी गर्मी से कुछ लोगों की हालत खराब हुई. और फिर अचानक भगदड़ मैच गई. इस घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है.
बताया जा रहा है कि घाट पर हजारों की संख्या लोग दही-चूड़ा उत्सव में शामिल होने आए थे. दो वर्ष बाद आयोजन होने से भीड़ अप्रत्याशित थी. यही कारण रहा कि ग़र्मी की वजह से लोगों की हालत खराब हुई. और फिर भगदड़ मैच गई. इस घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर मामले की पूरी जानकारी ले रहे है. वहीं घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश जिले के स्वास्थ्य प्रभारी को दिया है.
Recent Comments