टीएनपी डेक्स( TNP DESK): बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर का नाम चर्चा में है. उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है. पुलिस ने बेंगलुरु के होटल में पार्टी पर रेड मारकर उन्हें हिरासत में लिया है. बेटे पर लगे आरोप पर अब शक्ति कपूर ने रिएक्ट किया है. शक्ति कपूर को अपने बेटे को ड्रग्स में फंसने की कोई जानकारी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: 

कमल हसन की 'विक्रम' ने तोड़ा KGF चैप्टर 2 का रिकॉर्ड, इस राज्य में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी

शक्ति कपूर ने कहा, मुझे 9 बजे ऐसी जानकारी मिली कि मेरे बेटे सिद्धांत कपूर को  हिरासत में ले लिया गया है. मुझे इस बारे को सूचना नहीं थी और पूरी फैमिली कॉन्टैक्ट करने की कोशिश भी कर रही है.  लेकिन कोई कॉल उठा नहीं रहा है. और मुझे इस बारे में समझ में नहीं आ रहा है कि ये सब मेरे बेटे के साथ क्या हो रहा है.

किंग खान के बेटे पर भी लग चुका है आरोप

बता दें कि बालीवुड का ड्रग्स से हमेशा से गहरा कनेक्शन रहा है.  बीते कुछ समय से आये दिन कई बालीवुड सेलेब्स और एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा था. और कई सेलेबेस हिरासत में भी गये थे. फिलहाल कई एक्ट्रेस पर कार्रवाई भी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही किंग खान शाहरुख खान  बेटा आर्यन इस मामले में आरोप मुक्त हुआ है.

 

 

कॉपी - सुषमा कुमारी