टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी को समन भेजा था. इसके बाद वे आज ईडी कार्यालय पहुंचे हैं, जहां उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी को 2 जून को ईडी के सामने पेश होना था. मगर, उस समय वे विदेश में थे इसलिए उन्होंने ईडी से 5 जून के बाद की तारीख मांगी थी. इसके बाद ईडी ने उन्हें 13 जून को पेश होने के लिए कहा था. माना जा रहा है कि राहुल गांधी से ईडी लंबी पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ें:

श्रद्धा के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिये क्यों

सोनिया गांधी को भी 8 जून को पेश होना था

बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा था. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप है कि इन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाई, जिसने एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को टेकओवर कर लिया. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि इसका अधिग्रहण करके केवल 50 लाख रुपये चुकाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी 2 हजार करोड़ रुपये की संपति के मालिक बन गये.  ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था. मगर, कोरोना पाज़िटिव होने के कारण सोनिया गांधी 8 जून को पेश नहीं हो सकी थीं.