टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में चौथे दौर की पूछताछ के लिए फिर ED के सामने पेश हुए हैं. वे कांग्रेस दफ्तर से सीधे ईडी ऑफिस पहुंचे. राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची हैं. इससे पहले राहुल गांधी से ED ने तीन दिन पूछताछ की थी. इस दौरान अलग- अलग राज्यों में कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.
जंतर-मंतर पर कांग्रेसी नेता का प्रदर्शन
ED के सामने राहुल गांधी के पेश होने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी से ED के पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता आज जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने ईडी और अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ANI के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणस्वामी व अन्य नेता जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.
यह भी पढ़ें:
पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया
राहुल ने 20 जून को पेश होने की मांग की थी
बता दें कि राहुल गांधी से ED की पूछताछ 17 से 20 जून तक होनी थी लेकिन उन्होंने अपनी मां के तबीयत का हवाल देते पूछताछ को टालने का अनुरोध किया था. इसके बाद ईडी ने राहुल गांधी को राहत देते हुए आज के दिन जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था.
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल से पूछे गए कुछ सवाल
-सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से ED ने कुछ सवाल किए थे.
-भारत में आपकी प्रॉपर्टी कहां-कहां है.
-कितने बैंक अकाउंट हैं? किस-किस बैंक में आपने खाता खुलवाया है और उसमें कितने रकम हैं.
-विदेश में आपकी कोई संपत्ति है क्या? अगर है तो कहां-कहां है?
-आप यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
Recent Comments