टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. इसके विरोध में आज भारत बंद का भी आह्वान किया गया है. इसी योजना के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं, इसे कांग्रेसी नेताओं ने सत्याग्रह का नाम दिया है. इसी सत्याग्रह के मंच से कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध विवादित टिप्पणी कर दी.
ये भी पढ़ें:
अजब-ग़ज़ब: अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे विधायक, कहा- बुलाया ही नहीं गया
सुबोधकांत सहाय ने दिया ये बयान.....
सुबोधकांत सहाय ने अपने भाषण के दौरान कहा, “लुटेरों की सरकार, मोदी जो मदारी के रूप में इस देश में आकर पूरी तरह तानाशाही स्वरूप में आ गया है। मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे। हिटलर ने भी फौज के अंदर एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाखी। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा, ये याद रख लो मोदी”
ऊपर जो वाक्य लिखे गए हैं ऐसा ही जस का तस सुबोधकांत सहाय ने कहा है. बता दें कि सुबोधकांत सहाय रांची के पूर्व सांसद हैं और साथ ही पूर्व में केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उनके बयान को लेकर उनकी आलेचना हो रही है। लोगों का कहना है कि उनसे इस तरह की अमर्यादित भाषा की अपेक्षा किसी ने नहीं की थी.
करीब 500 ट्रेने की गई हैं रद्द
वहीं देश भर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध में 500 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है. जगह-जगह स्टेशन पर यात्री परेशान हैं और अपने गंतव्य तक जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. वहीं रेलेवे ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भी अलर्ट मोड में रखा है.
Recent Comments