टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एक रोप-वे पर 11 लोग फंस गए. इनमें से 7 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं चार लोग अभी भी हवा में ही ट्रॉली के अंदर लटके हुए हैं. दरअसल, सोलन जिले के परवाणू स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे में अचानक कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई और वो हवा में बीच में रुक गई. इससे लोग काफी डर गए. इसे देखते हुए तुरंत सोलन जिला प्रशासन और टिंबर ट्रेल का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचकर लोगों के रेस्क्यू में जुट गए हैं. साथ ही सूचना मिलते ही NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें:
अजब-ग़ज़ब: अपनी ही शादी में नहीं पहुंचे विधायक, कहा- बुलाया ही नहीं गया
होटल पहुंचने का रोप-वे है जरिया
बता दें कि परवाणू के पास टिंबर ट्रेल से करीब 800 मीटर दूर पर एक होटल है. यह होटल पहाड़ी पर स्थित है. यहां जाने के लिए लोग रोप-वे का इस्तेमाल करते हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को तकरीबन 1 बजे रोप-वे पर ट्रॉली में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद से ट्रॉली हवा मे लटकी हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि सात लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया गया है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं. वहीं बताया गया कि कुछ लोग रस्सी के सहारे उतरने से घबरा रहे हैं. इस वजह से इन्हें रेस्क्यू करना मुश्किल हो गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने बाकी लोगों की रेस्क्यू के लिए सेना से मदद मांगी है.
Recent Comments