टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जैसे ही किसी लड़के या लड़की की शादी तय हो जाती है. उसी दिन से लड़का और लड़की अपने आने वाले दांपत्य जीवन की प्लानिंग करने लग जाते हैं. और खुशियों से झूम उठते हैं. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के सपने संजोते हैं. ताकि पूरी लाइफ वो अपनी शादी की सुनहरी यादों को सहेजकर रख सके. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको ये चीज नसीब नहीं होता है. और किसी न किसी वजह से शादी का दिन बुरी यादों में तब्दील हो जाता है. एक ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया. जिसमे सात फेरे लेने के लिए मंदिर पहुंचे प्रेमी जोड़े ने ऐसा कदम उठाया. जिसको देखकर लोग हैरान रह गये.
शादी से पहले दुल्हा-दुल्हन ने मौत को लगाया गले
आपको बताएं कि शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग मंदिर में पहुंचे थे. ताकि पूरे विधि- विधान के साथ लड़का-लड़के की शादी हो सके. लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि दूल्हा कुछ ऐसा कदम उठाएगा. जिससे सबकी जिंदगी तबाह हो जाएगी. शादी समारोह के दौरान ही दूल्हा ने कथित रूप से जहर खा लिया. जिसमें 21 साल के दूल्हे की मौत हो गई. जब दुल्हन को इसकी खबर मिली तो दुल्हन ने भी जहर पी लिया. और आत्महत्या करने की कोशिश की.
इलाज के दौरान दुल्हे की मौत, दुल्हन की हालत खराब
जब पुलिस अधिकारी सूचना पर पहुंचे तो देखा कि दूल्हा तड़प रहा था. जिसको पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. तो वहीं मिली जानकारी के मुताबिक दुल्हन को जब इस बात की सूचना मिली तो दुल्हन ने भी जहर खा लिया. जिसका उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले में परिजनों का कहना है कि कुछ विवाद के बाद दूल्हे ने जहर खा लिया. ये पूरी खबर मध्य प्रदेश के इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित आर्य समाज मंदिर के बाहर की है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
Recent Comments