धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा में शनिवार की आधी रात के बाद जीटी रोड पर एक ट्रक अचानक धू-धू कर जलने लगा. यह घटना रात करीब 3:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. ट्रक बाघमारा से कोयला लोड कर जा रहा था. खरनी मोड पर पहुंचते ही ट्रक से आग की लपटें निकलने लगी. कुछ देर के लिए अफरा तफरी भी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस दल घटनास्थल पर पंहुचा. दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी पहुंची.
एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस वजह से आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, इंजन की खराबी की वजह से या अन्य किसी तकनीकी कारणों से, इसका पता नहीं चल पाया है. ट्रक चालक और खलासी अगर ट्रक पर होते तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments