टीएनपी डेस्क(TNP DESK):नोटबंदी को लेकर कांग्रेंस समेत विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है. लेकिन, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू इसे अच्छा कदम मानते हैं. उन्होंने 2000 के नोटों के बंद करने के आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 2000 के नोट बंद करने से भ्रष्टाचार पर बहुद हद तक लगाम लगेगी.
"2000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय निश्चित रूप से एक अच्छा"
आंध्रप्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, "2000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय निश्चित रूप से एक अच्छा संकेत है. मैंने बहुत पहले डिजिटल करेंसी पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है और नोटों को रद्द करने से निश्चित रूप से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी."
उनका मानना था कि राजनेता वोटर्स को पैसे देकर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं. 2000 के नोट इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. अब, इसे काफी हद तक रोका जा सकता है.आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट प्रचलन से वापस लेने का फैसला लिया था. 30 नवंबर तक इसकी मियाद रखी है । हालांकि, अभी भी ये नोट प्रचलन में है.
Recent Comments