टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के सभी नोट को चलन से वापस लेने का एलान किया था . मंगलवार से इसकी प्रकिया भी शुरु हो जाएगा, जो 30 नवंबर तक चलेगी. लेकिन, लोगों के सामने मन में तरह-तरह के संशय और शंका घेरे हुए था . क्या इसके लिए बैंकों में फॉर्म भरना पड़ेगा, इसे लेकर आऱबीआई ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. रिजर्व बैंक ने साफ कहा है कि 2000 रुपये के नोटों के डेटा को मेंटेन रखने के लिए बैंक को हर डिपॉजिट और एक्सचेंज पर एक फॉर्म भरना होगा.
बैंक रखेंगे ब्यौरा
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ-साफ कहा कि 2000 रुपये के सभी नोटों का ब्यौरा रखा जाएगा. रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी सर्कुलर में बताया कि बैंक 2000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के संबंध में दैनिक डेटा तैयार करेंगे और जब भी उनसे मांगा जाएगा वो इसे उपलब्ध कराएंगे.
फॉर्म में देनी होगी जानकारी
इसे लेकर रिजर्व बैंक ने फॉर्म का एक फॉर्मेट भी जारी किया है. इसमें बैंक का नाम, तारीख, नोट एक्सचेंज का अमाउंट और कुल अमाउंट भरा जाएगा. ये फॉर्म बैंक के कर्मचारी भरेंगे, और इसमें बैंक के कर्मंचारी का हस्ताक्षर भी होगा.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
Recent Comments