टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक की कुर्सी पर दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया बैठेंगे, आज उन्होंने मुख्यमत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वही, डीके शिवकुमार ने भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस समारोह में विपक्षी एकता की झलक साफ नजर आ रही है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने. इसके जरिए विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन भी देखा जा रहा है. 

विपक्षी एकता की झलक 

इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्र  हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, , डिप्टी CM तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सिताराम येचुरी भी मौजूद हैं. 

जिन नेताओं को नहीं मिला न्यौता 

शपथ समारोह के लिए जिन नेताओं को न्योता नहीं दिया है उनमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल), तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति ,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री  जगनमोहन रेड्‌डी की पार्टी वाईएसआर  कांग्रेस , केरल के CM पी विजयन शामिल हैं. 

रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह