टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली के थाना शाहदरा के ज्योति नगर इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी 6 साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और 13 साल के बेटे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इतना ही नहीं उस शख्स ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आश्चर्य की बात तो यह है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि घर का मुखिया यानि मृतक महिला का पति था, और दोनों बच्चे भी उसी के थे. घटना स्थल से 3 शव मिले हैं. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल एफएसएल की टीमें घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं

'हाउ टू टाइ टाइन' सर्च कर ली खुद की जान 

इस मामले की जांच में एक चौकने वाली बात सामने आई है जिससे लोगों के रूह तक काप उठे हैं. दरअसल आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर 'हाउ टू टाइ टाइन' सर्च किया था. इतना ही नहीं उसने मरने से पहले अपने एक दोस्त को कॉल कर ये बताया कि उसने अपने परिवार को मार दिया है और अब वो खुद मरने जा रहा है. शाहदरा के ज्योति कॉलोनी में रहने वाला आरोपी सुशील दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर था. सुशील ईस्ट विनोद नगर डिपो में डीएमआरसी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर काम करता थापुलिस सभी एंगल से आगे की जांच कर रही है.

ऐसे मिली पुलिस को जानकारी 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीसीआर को किसी ने फोन पर जानकारी दी कि शाहदरा के गली नंबर 8 ज्योति कॉलोनी में रहने वाला सुशील कुमार सुशील मेट्रो में काम करता है और आज काम पर नहीं आया. मैंने उसके पास कॉल किया तो वह रो रहा था और बोल रहा है कि मैंने घर में सबको मार दिया और अब कॉल नहीं उठा रहा. 
इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए. जहां घटनास्थल से पुलिस को 3 शव बरामद हुए.