टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय वायु सेना ने एक बड़ा कदम उठाया. मिग 21 विमान के पूरे बेड़े के उड़ान पर रोक लगा दी है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में राजस्थान में हुई दुर्घटना के कारणों की जांच होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों पर उड़ान पर रोक लगायी गयी है. सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन विमान 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
रक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि जांच पूरी होने और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने तक इनके उड़ान भरने पर रोक दिया गया है. मिग-21 विमान वेरियंट पांच दशकों में भारतीय वायु सेना में शामिल हैं और इन्हें चरणबद्ध तरीके से वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक वायुसेना में फिलहाल केवल तीन मिग-21 स्क्वाड्रन पर काम कर रहे हैं और 2025 की शुरुआत तक इन सभी को धीरे-धीरे हटाया जाएगा.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह
Recent Comments