टीएनपी डेस्क(TNP DESK):एक मां और बेटे का रिश्ता काफी अनोखा होता है. इन दोनों में इतना ज्यादा प्यार होता है कि दोनों एक दूसरे के लिए जान तक लूटा देते हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ  मां बेटे के रिश्ते में भी बदलाब आया है, जिसकी कई खौफनाक तस्वीरें भी देखने को मिलती है. एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने निर्मम तरीके से अपने मां की हत्या कर दी है.जिसकी वजह जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.

वारदात को सुनकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

हत्या की वजह जब आप सुनेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और आप भी कहेंगे कि क्या बेटा स हद तक गिर सकता है कि वो अपनी ही मां की जान ले ले.छत्तीसगढ़ के रायपुर से जो मामला सामने आया है वो आपके दिल को झकझोर देगी.जहां एक बेटे ने अपने मां की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि उसकी मां ने 200 रुपये कुत्ता खरीदने के लिए नहीं दिया.

सनकी ने अपनी पत्नी को भी किया घायल

पूरा पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से सामने आई है. जहां इस घटना के बाद लोग भी हैरान है. हत्यारे बेटे की पहचान प्रदीप देवांगन के रूप में हुई है, जो रिक्शा आई रिक्शा चलाता है.मिली जानकरी के मुताबिक हत्यारे बेटे ने अपनी मां से 200 की मांग की थी, जब  उसने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने गुस्से में आकर खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. वही जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने उस पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया जो अस्पताल में भर्ती है.