टीएनपी डेस्क (TNP DESK): जम्मू कश्मीर में शनिवार को पुंछ जिले में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. इसकी जानकारी सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शनिवार को दी है. अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए जब सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था. तब वहां मौजूद सुरक्षा बलों की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद तैनात सेना के जवानों ने उसे ढेर कर दिया है. वहीं घटना के बाद जांच में कई नशीली पदार्थ भी बरामद करने की सूचना आ रही है.
जम्मू कश्मीर में LoC पर सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिया को किया ढेर
जम्मू कश्मीर में शनिवार को पुंछ जिले में एलओसी पर सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया. इसकी जानकारी सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शनिवार को दी है.

Recent Comments