धनबाद(DHANBAD): जैसे ही बरसात शुरू होती है वरारी शराफतपुर के लोग बुरी तरह से दहशत में आ जाते हैं. उन्हें चिंता सताती रहती है कि पता नहीं कब जमीन फट जाए और उनकी पूरी बस्ती या उनका घर पाताल लोक में चला जाए. घर जमीन में समाने या बस्ती के जमींदोज होने का डर तो पूरे साल चौबीसों घंटे रहता है, लेकिन, बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं. अभी हाल ही में जैसे ही तेज बारिश हुई, करीब 50 घरों में बड़ी दरार के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया. लोग दहशत में आ गए. अग्नि प्रभावित और भू-धसान क्षेत्रों मे रहनेवाले लोग दहशत के साये मे रात दिन जीने को मजबूर है.

 

वरारी शराफतपुर बस्ती का हाल दयनीय

जी हां हम बात कर रहे हैं- भू-धसान क्षेत्र झरिया के बीसीसीएल क्षेत्र के एरिया 10 के वरारी शराफतपुर बस्ती की. वार्ड 48 के पार्षद प्रत्याशी नयन चक्रव्रती बस्ती के ग्रामीणों से मिल कर उनकी दर्द को महसूस किया. वह किस तरह से रह रहे हैं,  यहां के लोग सीने पर पत्थर रख कर पूरे परिवार के साथ दरार और गैस रिसाव वाले घरों मे रहने को मजबूर हैं. नयन चक्रवती ने कहा कि शराफतपुर बस्ती के लोग हर दिन हर पल मौत के साये में रह रहे हैं. रात को सोते हैं तो उन्हें लगता है कि सुबह देख पाएंगे कि नहीं. अगर बीसीसीएल के पास समस्या लेकर जाते हैं तो जरेडा के पास भेज देते हैं. वहां जाते हैं तो बीसीसीएल के पास भेज देते हैं. सभी एक दूसरे पर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. सर्वे के बाद भी इनलोगो को सुरक्षित स्थानों पर नही बसा रहे है.

भूख हड़ताल की तैयारी

बीसीसीएल और जरेडा के अधिकारी एक बड़े हादसा का इंतजार कर रहे हैं. करीब 50 घरों में दरार पड़ी हैं. नयन चक्रवर्ती ने कहा कि भूखे मरेंगे, मगर जिन्दा नही होंगे दफन. इस गंभीर समस्याओ को लेकर धनबाद उपायुक्त, बीसीसीएल अधिकारी और जरेडा को एक मांगपत्र सौपेंगे. इसके बाद हमलोग लोदना क्षेत्र संख्या 10 के महाप्रबन्धक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे. भय और मौत के साये में रह रही फिरोजा खातून ने बताया कि पूरे घर में दरार पड़ गया, गैस निकलने से जीना दुश्वार हो गया. घर के लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. हमेशा डर लगा रहता है कि कब घर गिर जायेगा. बरसात के दिनों में तो घर में रहने में डर लगता है, बाल-बच्चो को लेकर घर से बाहर निकल जाते है. जल्द से जल्द हमलोगों को घर दिया जाए.

रिपोर्ट: शौकत खान, धनबाद