पलामू(PALAMU)-हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक अजब घटना घटी है. कुछ दिन पहले नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जिस खुशबून निशा को मृत समझकर मायके ने दफना दिया है, वह बीते दिन छतरपुर के बाजार में जिंदा मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपनी कस्टडी में लेते हुए आगे की छानबीन में जुट गई है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि घरवालों ने जिसे दफनाया आखिर वो कौन है. बहरहाल पुलिस शव को कब्र से बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है.
क्या है मामला
पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पवना गांव में 8 सितंबर को सुनसान में नग्न हालत में एक युवती का शव बरामद हुआ था. बता दें कि शव की पहचान छुपाने के लिए लड़की के चेहरे को पत्थरों से कूचल दिया गया था. सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया. बाद में मृतक की पहचान नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खुशबून निशा के रूप में हुई थी. इसके बाद खुशबून के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और शव को दफन कर दिया. साथ ही मायके वालों की शिकायत पर हत्या के आरोप में खुशबून के पति जाबिर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
बाजार में दिखी खुशबून, पुलिस ने लिया कस्टडी में
हरिहरगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने खुशबून निशा को बीते दिन छतरपुर बाजार में देखा. इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची छतरपुर थाने की पुलिस ने खुशबून को कस्टडी में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई. जिसके बाद को हरिहरगंज थाना के प्रभारी थाना प्रभारी ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि खुशबून कई दिनों से गायब थी, जिस कारण उसके परिजनों ने दावा किया था कि जो शव मिला था, उनकी बेटी का था.
डीएनए टेस्ट की हो रही तैयारी
जिस इलाके से 8 सितंबर को शव बरामद हुआ था, वह इलाका जंगल झाड़ियों से घिरा हुआ है. लड़की का शव नग्न हालत में बरामद हुआ था जिससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. परिजनों के दावे के बाद ही लड़की का शव सौंपा गया था. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद शव अब किसका है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकाला जाएगा उसका डीएनए सैंपल लिया जाएगा.
रिपोर्ट: जफर हुसैन,पलामू
Recent Comments