14 सितंबर को होने वाले एप्पल ईवेंट से ठीक पहले आईफोन की कीमतों में भारी छूट देखने मिल रहा है. ये छूट flipkart पर मिल रहा है. iphone 13 सीरीज की लॉन्चिंग के ठीक पहले पुराने मॉडल पर छूट देना, ये एप्पल की एक नई मार्केटिंग स्ट्रैटिजी बताई जा रही है. Iphone 12 पर 12,000 रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Iphone 12 के 64GB मॉडल का वास्तविक दाम 79.900 रुपए हैं, जो अभी ग्राहकों को 66,999 रुपए मे मिल रहा है. उसी तरह 84,900 रुपए वाला 128GB मॉडल, 71,999 रुपए मे तो 256GB वाला मॉडल 81,999 रुपए मे मिल रहा है जिसकी वास्तविक कीमत 94,900 रुपए है.
Iphone के अन्य मॉडल पर भी मिल रहा डिस्काउंट
Iphone 12 के साथ Iphone 12 mini और iPhone SE पर भी flipkart भारी छूट दे रहा है. iPhone 12mini (64GB) 14 प्रतिशत की छूट के साथ 59,999 रुपए मे मिल रहा है, वहीं आईफोन मिनी 128GB, 64,999 रुपए मे मिल रहा है. iPhone SE जिसे एप्पल का बजट फोन माना जाता है उसपर भी अच्छा खासा छूट मिल रहा है. इसके 64GB मॉडल वाला फोन 32,999 रुपए मे मिल रहा है जिसका दाम 39,900 रुपए है. इन सभी के साथ आईफोन के Pro और Pro Max मॉडल पर भी डिकॉउन्ट देखने मिल रहा है. इन छूट के अलावा flipkart कई तरह के बैंक डिस्काउंट और Emi ऑफर भी दे रहा है.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments