तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगले वर्ष से नीट परीक्षा में शामिल नहीं होगा.नीट की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विधेयक पास किया गया है.भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर,विपक्ष की सभी पार्टियों ने भी इसका समर्थन किया है.अब 12वीं के नम्बर के आधार पर मेडिकल में एडमिशन देने का सुझाव दिया गया है.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिल पेश होने से पहले ही  सभी पार्टियों से  प्रस्ताव को समर्थन देने की अपील की थी. गौरतलब है कि बीते 12 सितम्बर को( NEET )स्नातक/स्नाकोत्तर की परीक्षा पूरे देश में आयोजित कराई गयी थी.लेकिन नीट परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही तमिलनाडु में  एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )