जमशेदपूर(JAMSHEDPUR)-झारखंड के पूर्व सीएम व भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बता दें कि जमशेदपूर पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने सुनील तिवारी की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं,आगे देखिए होता है क्या. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मामला न्यायालय में है और न्यायालय पर  भरोसा है.

दुष्कर्म के मामले में बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार गिरफ्तार

बता दें कि दुष्कर्म के मामले में बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ़्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन सरकार के कार्य से नाराज दिखे.

रिपोर्ट:अन्नी अमृता,जमशेदपूर