पाकूड(PAKUR) के शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र में वृक्षों को काटकर पश्चिम बंगाल भेजने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बता दें कि थाना क्षेत्र के करमाचुआं गाँव के पास बीते दिन वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमें लगभग 45 बोटा सखुआ(साल) की लकड़ी जब्त किया गया. वन विभाग को सूचना मिली थी कि करमाचुआं जंगल में बेशकीमती सखुआ की लकड़ी काट कर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई  करते  हुुए छापेमारी की. जिसमे टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. हालाँकि बरामद लकड़ी के आस-पास किसी भी आदमी या वाहन को नहीं देखा गया. जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया अवैध लकड़ी को पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे. 


15 दिनों के अंदर वन विभाग की चौथी कार्यवाई
बता दें कि कि पिछले 15 दिनों के अंदर वन विभाग की यह चौथी कार्यवाई है. वन विभाग लकड़ी माफियाओं को पकड़ने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. सभी जब्त किए हुए लकड़ियों को वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया है.