रांची(RANCHI)-झारखंड में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन को अस्त-व्यस्त हो गया हैं. पूरे राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों को अपने घरों में बंद होने पर मजबूर कर दिया हैं. बता दें कि चक्रवात के कारण लगातार बारिश ने कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. राजधानी रांची में भी कई पॉश इलाकों में भारी जल जमाव देखा जा रहा हैं. राजधानी का राजपथ की हालत देख आप भी हैरान हो जायेंगे. बता दें कि इस रोड से लगभग हर दिन कई मंत्रियों का आवागमन होता रहता है. ऐसे में यहां ऐसी स्थिति उत्पन्न होना रांची नगर निगम और सरकार पर बड़े सवाल खड़ा कर रहा है. हर रोज़ यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना कर रहा हैं. ऐसी हालत में वहां से लोगों का गुज़रना मुश्किल हो गया है.
नदियों का बढ़ा जलस्तर, उफान पर नदियों
राज्य के अन्य जिलों का भी कुछ ऐसा ही हाल हैं. जहां लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव जैसे स्थिति उत्पन हो गयी हैं. ग्रामीण इलाकों के नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ साथ कई नदियों का पानी उफान पर हैं. गुमला जिला में लगातार तीसरे दिन भी आज जोरदार बारिश हो रही है जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित है. दैनिक मजदूरी कर अपनी जीविका चलाने वालों का जीवन भी बाधित है. हालांकि दूसरी ओर बारिश के होने से जमीन का जल स्तर बेहतर होने से आने वाले दिनों में लोगों को पानी की किल्लत ना होने की संभावना को लेकर लोग खुश है वही ग्रामीण किसान भी बारिश होने से आने वाले दिनों में रबी की खेती सही रूप से हो पायेगी इसको लेकर उत्साहित है. मौसम विभाग की माने तो आज से इस चक्रवात के छुटकारा मिल सकता हैं.
रिपोर्ट : रांची डेस्क / गुमला से सुशील कुमार सिंह
Recent Comments