गोड्डा(GODDA) जिले के तेलडीहा गांव का एक युवक अकबर अंसारी ने मुंबई की लड़की रूकसार से शादी कर उसे अपने गांव तेलडीहा ले आया. जिसके बाद उसे तलाक दे दिया. बता दें कि अकबर मुंबई में हाउस कीपिंग का काम किया करता था. उसी होटल में युवती होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशिप कर रही थी. जो मुंबई की ही रहने वाली है.

दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वर्ष 2018 में कर ली कोर्ट मैरिज

इसी वर्ष जनवरी लड़की को लेकर युवक अपने गांव मुफ्फसिल थाना के तेलडीहा गांव आया और चंद दिनों के बाद ही लड़की का मोबाइल,आधार,पैन कार्ड और गहने लेकर फरार हो गया. जिसके बाद फिर कभी लड़की से संपर्क नही किया. बता दें कि फोन पर ही युवक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद अपने घरवालों को तलाक देने की सूचना देते हुए कहा कि लड़की का क्या करना है वो आप लोग फैसला कर लें.

ससुराल वालों ने शुरू कर दी प्रताड़ना

तलाक की जानकारी मिलने के बाद युवती के सास, ससुर, देवर, जेठ और जेठानी द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. मजबूर होकर लड़की ने गांव में आवाज बुलंद किया तो गांव वालों द्वारा पंचायत बुलाई गई और उसके घरवालों पर लड़की को रखने का दबाव बनाया गया. दबाव पड़ने के बाद लड़के वालों ने हलाला निकाह के बाद ही युवकी को रखने के लिए राजी हुए. जिसके बाद लड़के के छोटे भाई असगर से लड़की का हलाला निकाह करवाया गया. हलाला निकाह हुए तीन माह बीत जाने के बाद भी अकबर अपनी बीवी को रखने को राजी नहीं है.

मुफ्फसिल थाना में मामले दर्ज

इस बीच ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती रही. हालात से थक हारकर लड़की ने अपने घर मुंबई में रह रहे परिवार वालों को सूचित किया. जिसके बाद लड़की की मां और बहन गांव पहुंचे. लड़की के परिजनो के आने के बाद गांव में फिर पंचायत बैठे मगर अकबर के घर वाले पंचायत के फैसले को किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं हुए. जब बात नहीं बनी तो युवती की मां और बहन मुफ्फसिल थाना पहुंचे और मामला दर्ज करया. इधर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.

रिपोर्ट:अजीत कुमार सिंह,गोड्डा