देवघर(DEOGHAR) के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा की सुविधा फिर से बहाल कर दी गई है. बता दें कि तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय व्यावसायी और जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर राज्य स्तरीय कमिटी ने यह निर्णय लिया है. कोविड-19 से बचाव की सभी आवश्यक सावधानियां बरतते हुए लोगों को दर्शन और पूजा की सुविधा दी जाएगी.

एक साथ केवल 100 लोग ही कर पाएंगे बाबा के दर्शन

प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रति घंटा सिर्फ 100 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध हो कर पूजा कराया जाएगा. जिसमें कि 18 वर्ष के कम उम्र वाले लोगों का मंदिर परिसर में प्रवेश वंचित रखा गया है. बता दें कि फिलहाल दर्शन और पूजा की सुविधा सिर्फ मास्क पहने लोगों को ही दी जाएगी. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए ऑन लाईन इंट्री पास की सुविधा शुरू की गई है.

मंदिर खुलने से पंडा पुरोहितों और व्यापारी वर्ग के लोगों के बीच बड़ी राहत

लंबे अरसे के बाद मंदिर में दर्शन और पूजा की सुविधा बहाल होने वाली है. मंदिर खुलने की खबर से बाबा श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया है. पहले की ही तरह आज भी सिर्फ सुबह में बाबा की पूजा अर्चना के बाद पट और मंदिर को बंद कर दिया गया. बता दें कि लगातार 2 वर्षों तक श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होने से मंदिर पर आश्रित लोगों की माली हालत दिन प्रतिदिन खराब हो गयी थी. ऐसे में मंदिर खोलने को लेकर पंडा पुरोहितों और व्यापारी वर्ग के लोगों द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा था. अब बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा की सुविधा शुरू होने से पुरोहितों और स्थानीय दुकानदारों में काफी खुशी का महौल देखा जा रहा है. सभी कोई बाबा बैद्यनाथ से पूरी दुनिया में कोरोना से मुक्ति की कामना कर रहे हैं.

रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर