रामगढ़(RAMGARH)- 2 घंटे के अंदर ही रामगढ़ से दूसरी सडक दुर्घटना की खबर सामने आई है. बता दें कि रामगढ़-हजारीबाग फोरलेन पर कुज्जू ओपी के बोंगावार में एक स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए. कुज्जू ओपी प्रभारी ने दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. वहीं तीन घायलों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बता दें कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग की ओर से रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने जा रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, सड़क से पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे रजरप्पा मंदिर
लोगों ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण घटना के बाद कार ने कई बार पलटी खाई. जिससे कार में सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि कुछ घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में बिहार के शेखपुरा के बरबीघा के रहने वाले लोग मां छिन्नमस्तिका की पूजा करने रजरप्पा जा रहे थे. इस दुर्घटना में मोहित कुमार और गोलू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही दुर्घटना में दीपक झा, रिशु कुमार और रिकी कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया था.
रिपोर्ट:जयंत कुमार,रामगढ़
Recent Comments