देवघर(DEOGHAR) में बेलगाम अपराधियों ने नगर थाना अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित एसबीआई ट्रैनिंग सेंटर परिसर से एक व्यापारी से पांच लाख रुपये की छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक में पैसे जमा कराने गए व्यापारी से बैंक परिसर में ही छिनतई की घटना को अंजाम दिया.
CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही अपराधियों की पहचान
बाइक से आए दो अपराधियों ने व्यापारी के हाथ से नोट से भरा बैग झपट लिया और बिना समय गंवाए फरार हो गए. फिलाहल बैंक में लगे CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बैंक पहुंच कर छानबीन कर रही है. बता दें कि घटना के मद्देनजर आसपास के सभी थाना को अलर्ट कर दिया गया है और सभी संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से देवघर में दिन दहाड़े छिनतई की घटना लगातार सामने आ रही है. वहीं गश्ती दल और मोबाइल PCR वैन के बावजूद अपराधी पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे हैं.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments