गोड्डा(GODDA): जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार होपना टोला गांव में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई. इससे नवरात्र के उत्साह के बीच पूरा गांव गमगीन हो गया. दरअसल, सुबह-सुबह केरवार गांव के होपना टोला के एक ही परिवार के तीन बच्चे खेलने के क्रम में तालाब के पास नहाने चले गए. नहाने के क्रम में एक बच्चा डूबने लगा. जिसे बचाने उसकी दोनों बहने गई. बचाने के क्रम दोनों छोटी बहने भी तालाब में डूबने लगी. जिसके बाद तालाब की गहराई में डूबने से तीनों ही बच्चों को मौत हो गई. ग्रामीणों ने डूबने की जानकारी परिजनों को दी. उसके बाद जाकर परिजन तालाब के पास पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चों में मुकेश महतो का एक लड़का और एक लड़की और उनके भी कामदेव महतो की एक बेटी शामिल है.

रिपोर्ट: अजीत कुमार सिंह,गोड्डा