धनबाद(Dhanbad) : धनबाद के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के बेनीडीह मेन साइडिंग तथा केशरगढ़ रेल साइडिंग के सेलपीकर मजदूर पिछले 4 दिनों से बकाये वेतन को लेकर आंदोलन कर रहें है वहीं आज हाई पावर कमिटी की सिफ़ारिश को लागू करने मांग पर अड़े थे. तभी रविवार को पुलिस व सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर आंदोलन को ज़बरन समाप्त करवाया. लाठीचार्ज की कार्रवाई से भगदड़ मच गई. मजदूर लाठीचार्ज की कार्रवाई के बाद इधर उधर भागने लगे. महिला मजदूरों को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान एक महिला मजदूर की तबियत भी बिगड़ गई.
इस पूरे मामले में ब्लॉक- दो जीएम चितरंजन कुमार से कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर मीडिया का कैमरा देख कर भागने लगे और घटना के बारे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस कार्रवाई से मजदूरो में BCCL प्रबंधन के ख़िलाफ़ भारी आक्रोश है.
इस घटना में कई महिला -पुरूष मज़दूरों के घायल होने की सूचना है।
Recent Comments