बोकारो(BOKARO)-सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2-B आवाज संख्या 421मे बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आवास के मालिक शशि भूषण सिंह ने बताया कि वे अपने ससुर के इलाज के लिए रांची गए हुए थे. वापस आकर मालती अपार्टमेंट स्थित अपनी ससुराल चले गए और वहीं सो गए. सुबह आकर देखा तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. पीड़ित ने बताया कि 3 लाख के गहने समेत 25000 रुपए नगद की चोरी की गई है. वहीं पुलिस घर के आस-पास के सीसी टीवी के माध्यम से चोरों को पकड़ने का प्रयास में जुट गई है. जांच के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.

रिपोर्ट: चुमन कुमार, बोकारो