जामताड़ा(JAMTARA)-केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने गांधी जी के प्रतिमा के सामने एक  दिन का अनशन किया. आयोजन का नेतृत्व हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान अंसारी ने किया. इसमें शरीक होने के लिए बरही विधायक उमाशंकर अकेला जामताड़ा पहुंचे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शरीक हुईं.‌

जनाक्रोश का प्रतीक यह जुटान

मौके पर इरफान अंसारी ने कहा है कि जब-जब जुल्म बढ़ेगा तब-तब जनता के साथ इरफान अंसारी सड़क पर आगे आएंगे. उन्होंने दावा किया कि 10000 लोग कार्यक्रम में जुटे. कहा कि इतने लोगों का जुटना महज संयोग नहीं,  जनाक्रोश है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा पीएम को लेना पड़ेगा.  उन्होंने तीन महीनों का वेतन प्रभावित परिवार को देने की घोषणा की है. बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने अनशन कार्यक्रम को सफल बताया. उन्होंने महिलाओं की भीड़ के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि महिलाएं लक्ष्मीबाई बन कर आई थीं. जब तक अजय मिश्रा त्यागपत्र नहीं दे देतें है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

रिपोर्ट : आरपी सिंह, जामताड़ा