धनबाद(DHANBAD)- धैया चनचनी कॉलोनी के रसूखदार सावरियां परिवार की संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है.  मारपीट की घटना के बाद मामला थाना पहुंच गया है. पिता शंकर सावरिया की मौत के बाद भीतर ही भीतर सुलग रही बंटवारे की आग मारपीट तक पहुंच गई. बता दें है कि स्व. शंकर सावरियां के तीन बेटे हैं. दो भाई एक साथ हैं, जबकि बड़ा भाई अकेले. बड़े बेटे का नाम अनिल है ,जबकि दीपक और सुनील छोटे हैं.  जूही शो रूम के मालिक दीपक सावरियां के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़, मारपीट और छिनतई के पहले धनबाद थाना में केस दर्ज कराया तो दीपक ने भी केस करने वाली महिला, उसके ससुर और पति के खिलाफ काउंटर केस किया है. मारपीट के बाद दोनों पक्ष धनबाद थाना पहुंचे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपों की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन जानकर सभी विवादों के पीछे सम्पति विवाद बता रहे हैं. बड़ा भाई भी रेनॉल्ट शोरूम का मालिक है. तीनों भाई पिता के ख़रीदे बंग्लो में ही रहते हैं.

दीपक सावरिया के शोरूम पर हुआ था हमला

दीपक सावरियां के शोरूम पर पिछले 27 सितम्बर को बम से हमला हुआ था. कुख्यात अमन सिंह के गुर्गों ने बम फेका था. चार दिन पहले ही पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार,ब्यूरों चीफ ,धनबाद