रांची(RANCHI)-इंजीनियरिंग और पोलटेक्निक के छात्र-छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है. इसके तहत झारखण्ड के इंजीनियरिंग और पोलटेक्निक की परीक्षा में सफल छात्रों के लिए झारखण्ड सरकार अप्रेंटिसशिप की व्यवस्था करेगी. इसके दौरान उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएंगे.
चयनित छात्रों को मिलेगा स्टाइपेंड
छात्रों के प्रशिक्षित करने के बाद सरकार द्वारा उन्हें रोज़गार का अवसर भी दिया जायेगा. बता दें कि अप्रेंटिसशिप के लिए चुने गए छात्रों को हर महीने स्टाइपेंड दिया जायेगा. इसमे इंजीनियरिंग और लाउब्रेरियन के ट्रैंड छात्रों को हर महीने 15 हज़ार और पोलटेक्निक के छात्रों को 10 हज़ार मिलेगा. छात्रों को मिलने वाली स्टाइपेंड के पैसों का खर्च बोर्ड ऑफ़ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (BOPT) और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा उठाया जायेगा.
Recent Comments