जामतारा(JAMTARA)-करमांटार पुलिस ने सात दिनों के अंदर सड़क लूट मामले की गुत्थी सुलझा ली है. लूट में इस्तेमाल एक नकली पिस्तौल, एक रिवाल्वर, एक धारदार चाकू, लूट की बाइक और कीमती स्मार्टफोन बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने चार अपराधियों को हिरासत में लिया है. इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि तलाशी जा रहा है. इस बात का खुलासा सदर थाना में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने किया.
पिस्तौल की नोक पर की गई थी लूट
दरअसल, 6 अक्टूबर की रात ड्यूटी से घर वापस लौट रहे रेलकर्मी दशरथ हेंब्रम से पिस्तौल की नोक पर बाइक, स्मार्ट फोन और 500रुपए की लूट हुई थी. वारदात करमाटांड़ थाना के मोहनपुर मार्ग पर गुनीडीह पुल के पास हुआ. एसपी ने कर्माटांड थाना प्रभारी रौशन कुमार के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया. जिनका सहयोग जामताड़ा आईटी टीम ने अपराधियों को ट्रेप किया. इसके आधार पर नारायणपुर थाना के जादूडीह के बीहयाजोड़ी में वसीम अंसारी के यहां छापामारी की गई. यहां से नकली रिवाल्वर, धारदार हथियार, स्मार्टफोन और रूस्तम अंसारी के यहां से लूट का बाइक बरामद किया. उनकी निशानदेही पर महफूज आलम और चांद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
रिपोर्ट: आर पी सिंह, जामताड़ा
Recent Comments