पुणे (PUNE ) सेना की महिला अधिकारी बुधवार को मिलिट्री ट्रेनिंग एंड डिपो (MINTSD )परिसर में मृत पायी गयी हैं. सेना अधिकारी की उम्र 43 वर्ष बताई जा रही है. कर्मचारी जब सुबह महिला सैन्य अधिकारी को चाय देने गया तो वे मृत पड़ी हुई थीं. सेना और पुलिस को आशंका है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है. 

तलाक के लिए दी थीं अर्जी 

अन्य अधिकारीयों के मुताबिक ही यह जानकारी मिली कि महिला सैन्य अधिकारी गले में दुपट्टा डालकर फंदे से लटकी हुई थीं. पुलिस की माने तो लेफ्टिनेंट कर्नल ट्रेनिंग के लिए MINTSD आयी हुई  थी. उत्तराखंड की रहनेवाली थी और जयपुर में तैनात थी. ट्रेनिंग के लिए पुणे आयी हुई थीं. शादी भी कर्नल रैंक के अधिकारी से ही हुई थी.  पुलिस उपायुक्त जोन (5 ) की नम्रता पाटिल के मुताबिक महिला सैन्य अधकारी की पारिवारिक क्लेश के कारण परेशान थीं. तलाक के लिए अर्जी भी डाला हुआ था.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )