रामगढ(RAMGARH)-बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद कंडाबेर माता स्थान में पूजा पाठ करने के उपरांत ग्रामीणों की समस्याओं को चौपाल के माध्यम से सुन रही हैं. दावा किया जा रहा है कि जनता की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन हो रहा है. दी गई जानकारी के अनुसार अंबा प्रसाद मां अष्टभुजी मंदिर से ही क्षेत्र भ्रमण कर रही हैं. विधायक क्षेत्र की जनता की मांग पर योजनाओं का चयन कर रही हैं. इसे विधायक मद, डीएमएफटी, जिला योजना और विभिन्न विभागीय मद के पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
मंदिर सौंदर्यकरण की मांग
मां अष्टभुजी मंदिर प्रांगण मे लगे जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों के द्वारा काफी समस्याओं को फरियादियों ने विधायक जी के समक्ष रखा जिस पर विधायक अंबा प्रसाद ने यथाशीघ्र त्वरित निष्पादन करने का कार्य किया गया. यहां मौजूद ग्रामीणों ने एक स्वर में माता स्थान का विकास करने और सौंदर्यकरण की दिशा में पहल करने के लिए मांग की. इस पर अंबा प्रसाद ने बताया कि माता स्थान मंदिर के समुचित विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, बहुत जल्द सुंदरीकरण का कार्य शुरू होगा.
रिपोर्ट: गुड्डू पांडेय,पतरातू(रामगढ)
Recent Comments