दिल्ली (DELHI) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनदिनों अमेरिका दौरे पर हैं. मंगलवार को हॉवर्ड केनेडी स्कूल में बातचीत के दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा की निंदा की है. वे चार किसानों की हत्या और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की सवालों का जवाब दे रही थी. 

चुप क्यों हैं मंत्री  

सवाल यह था कि अभी तक इस मामले में प्रधानमंत्री,वरिष्ठ मंत्रियों की और से कोई बयान  क्यों नहीं आया है? सवाल का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है. आपने एक ऐसी घटना को उठाया है, जो बिलकुल निंदनीय है. मेरी पार्टी या मेरे प्रधानमंत्री किसी भी आरोपी को लेकर रक्षात्मक रवैये में नहीं हैं. 

 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )