औरंगाबाद(AURANGABAD)-अम्बा थाना क्षेत्र के महुआ धाम से लौट रहीं श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो और बोलेरो में टक्कर से एक बड़ी घटना हुई. जहां एनएच 139 पर सतबहिनी मंदिर के पास अनियंत्रित हुई एक बोलेरो में टक्कर मार दी. इस टक्कर में ऑटो पर सवार एक बच्चा और चार महिला समेत दस लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है. सभी घायल ओबरा के खरांटी के रहने वाले बताए जाते हैं. बता दें कि सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं.

घायलों का इलाज

दुर्घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो को बेहतर इलाज के मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सभी घायल महाअष्टमी के अवसर पर महुआधाम मां के दर्शन के लिए गए थे. वहां से वापस लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए.