सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. मिल्लत नगर में अज्ञात चोर निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति टंकी योजना के 1.50 लाख के मशीन की मोटर, एंगल, आदि संपत्ति की चोरी कर फरार हो गए. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट इंचार्ज अजित पाठक ने बताया कि घटना देर रात्रि 1 बजे की है. यहां से आए दिन कुछ न कुछ सामान की चोरी होती रहती है. कुछ दिन पहले ही जेसीबी की बैटरी चोरी हो गई थी. घटना की सूचना प्रोजेक्ट इंचार्ज अजित पाठक ने कपाली ओपी को दी. कपाली ओपी ए. एस.आइ.संतोष उरांव घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
टंकी अभी बनी भी नहीं और डेढ़ लाख की मशीन उड़ा ले गए चोर

Recent Comments